Raebareli News: रायबरेली के राही ब्लाक में टेंडर प्रक्रिया पर बवाल, पुलिस की मौजूदगी में हुआ हंगामा
Raebareli News: रायबरेली जिले के राही ब्लाक में मंगलवार को उस समय बवाल खड़ा हो गया जब लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही थी। टेंडर जमा करने को लेकर ब्लॉक के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
Raebareli News: समय समाप्त होने के बाद भी टेंडर डालने का आरोप
बीडीओ गौरी राठौर के अनुसार, निर्धारित समय सीमा समाप्त हो चुकी थी, लेकिन कुछ लोग जबरन टेंडर जमा कराने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने धमकी दी और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।
पुलिस की मौजूदगी में अभद्रता, जांच जारी
हंगामे के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, फिर भी बीडीओ के साथ अभद्रता की गई। गौरी राठौर ने बताया कि पुलिस की उपस्थिति में हुए इस घटनाक्रम की जांच की जा रही है और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
टेंडर प्रक्रिया रद्द, कड़ी कार्रवाई की मांग
बवाल के बाद पूरी टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया में धांधली करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।