Salman Khan On Pankaj Dheer Funeral Video: सलमान खान ने नम आँखों से दी पंकज धीर को अंतिम विदाई निभाई दोस्ती, देखें वीडियो

Salman Khan On Pankaj Dheer Funeral Video: सलमान खान ने नम आँखों से दी पंकज धीर को अंतिम विदाई निभाई दोस्ती, देखें वीडियो

Salman Khan On Pankaj Dheer Funeral Video: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लेट एक्टर पंकज धीर के अंतिम संस्कार के समय उनको अंतिम विदाई देने के लिए पहुँचे हैं। बता दे कि सलमान खान का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (Salman Khan On Pankaj Dheer Funeral Video) सलमान खान पंकज धीर के अंतिम विदाई के समय नम आँखों के साथ आए नजर

Salman Khan On Pankaj Dheer Funeral Video: सलमान खान पंकज धीर को अंतिम विदाई देने पहुँचे देखें वीडियो

एक्टर पंकज धीर का आज 68 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है। पंकज धीर लंबे समय से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से ग्रसित थे। लेकिन आज पंकज धीर इस बीमारी से हार गए और उनका देहांत हो गया है। (Salman Khan On Pankaj Dheer Funeral Video) पंकज धीर महाभारत के प्रसिद्ध किरदार कर्ण निभाया था। पंकज धीर के इस किरदार को दर्शक आज भी पसंद करते हैं। वो घर-घर में अपने इस किरदार की वजह से जाने जाते हैं।

Also Read –Pankaj Dheer Died: अभिनेता पंकज धीर का निधन, ‘महाभारत’ में निभाया था कर्ण का आइकॉनिक किरदार

तो वहीं पंकज धीर के देहांत बाद उनको अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर सलमान खान पहुँचे हैं। सलमान खान पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर के साथ रेड्डी और दंबग जैसी फिल्मों में काम चुके हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। आज सलमान खान ने अपनी दोस्ती निभाते हुए निकितन धीर के पिता पंकज धीर के अंतिम संस्कार में पहुँचे। सलमान खान ने नम आँखो से पंकज धीर को अंतिम विदाई दी है।

तो वहीं सलमान खान के अलावा हेमा मालिनी, बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े लोग वहाँ पहुँचे। पंकज धीर के देहातं से आज मनोरंज जगत पर शोक का माहौल है। उनका पूरा परिवार मनोरंजन से जुड़ा हुआ था। जिसकी वजह से पंकज धीर और उनके बेटे बहु के दोस्त वहीँ पर उनको अंतिम विदाई देने पहुँचे।

Also Read –Jyoti Singh Post: असमंजस में फंसी Jyoti Singh, चुनाव लड़ने का फैसला काराकाट की जनता पर छोड़ा

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )