देवरिया में दिल दहला देने वाली वारदात: स्कूल प्रबंधक की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, गांव में फैली दहशत
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। फत्तेपुर गांव में एक निजी स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है।
रात को स्कूल में सोए थे प्रबंधक, सुबह मिला लहूलुहान शव
मिली जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय धनंजय पाल गांव से करीब 500 मीटर दूर रामनगर टोला में अपने भतीजों संजीव और पिंटू के साथ मिलकर “डीडीएन पब्लिक स्कूल” चलाते थे। शुक्रवार रात वे हमेशा की तरह स्कूल के बरामदे में सोने गए थे। लेकिन शनिवार सुबह जब कुछ ग्रामीण मॉर्निंग वॉक पर निकले और उन्हें रोज की तरह स्कूल के बाहर नहीं देखा, तो वे अंदर पहुंचे। वहां बरामदे में उनकी चौकी पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला।
धनंजय की गर्दन कुल्हाड़ी से काटी गई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या बहुत ही बेरहमी से की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत उनके परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, कुल्हाड़ी बरामद
घटना की सूचना मिलते ही रुद्रपुर कोतवाली की पुलिस टीम, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची। एसपी विक्रांत वीर के नेतृत्व में एसओजी और सर्विलांस टीम ने भी जांच शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस को स्कूल से लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों में खून से सनी एक कुल्हाड़ी मिली। पुलिस ने वहां से खून के निशान, पैरों के निशान और अन्य साक्ष्य जुटाए।
फिलहाल पुलिस ने पूरे स्कूल परिसर को सील कर दिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुरानी रंजिश की ओर इशारा, मामला दर्ज
एएसपी उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। हत्यारे ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतक की पत्नी मुराती देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
एक साल पहले भी कांप उठा था यही गांव
गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 में भी फत्तेपुर गांव में एक बड़ा हत्याकांड हुआ था। दो पक्षों के आपसी विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मरने वालों में पति, पत्नी और उनके बच्चे शामिल थे। उस घटना के बाद भी गांव में लंबे समय तक तनाव का माहौल बना रहा था।
झांसी में प्रेमी की हत्या के मामले में कोर्ट का सख्त फैसला
इधर, झांसी में दो साल पहले हुई प्रेमी की हत्या के मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला प्रेमिका के चाचाओं और उनके बेटों द्वारा गांव के बीचोंबीच युवक की हत्या से जुड़ा था। कोर्ट नंबर 1 के अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार यादव ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए दोषियों पर चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। इसमें से दो लाख रुपये पीड़ित परिवार को दिए जाएंगे। जुर्माना न भरने पर आरोपियों को एक-एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।