
Shankaracharya Darbhanga Gaushala Visit: ‘पहले गौहत्या रोको, फिर वोट मिलेगा’, बिहार चुनाव से पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का सीधा संदेश
Shankaracharya Darbhanga Gaushala Visit: ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज दरभंगा के मिर्जापुर स्थित गौशाला पहुंचकर एक सियासत को सीधा संदेश दिया है। उन्होंने ‘गौ मतदाता संकल्प यात्रा’ के दौरान गौशाला पहुंचकर वहां की हर व्यवस्था को करीब से देखा और वहां मौजूद प्रबंधन से गायों की देखभाल की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने गायों की हालत देखकर चिंता जताते हुए कहा कि गौशाला में सुधार की तुरंत जरूरत है।
Shankaracharya Darbhanga Gaushala Visit: देश में अब भी जारी गौहत्या पर जताई चिंता
मीडिया से बात करते हुए शंकराचार्य जी ने देश में हो रही गौहत्या पर गहरी चिंता जताई। (Shankaracharya Darbhanga Gaushala Visit) उन्होंने कहा कि आज भी भारत में गायों की हत्या हो रही है और कोई भी सरकार इसे रोक नहीं पा रही। दुख की बात यह है कि जिन नेताओं को जनता वोट देकर सत्ता में लाती है, वे भी गौहत्या रोकने की दिशा में गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सरकारें तो गोमांस के निर्यात की अनुमति देकर पाप में भागीदार बन रही हैं।
Also Read –Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट से बीच हवा में पक्षी टकराया, बाल-बाल बचे 158 यात्री
“जो गौहत्या नहीं रोक सके, उसे वोट नहीं”
शंकराचार्य जी महाराज ने जनता से सीधी अपील की कि अब समय आ गया है कि लोग ऐसे नेताओं को वोट देना बंद करें जो गौहत्या रोकने में नाकाम हैं। उन्होंने कहा, “सनातन धर्म में गौहत्या को सबसे बड़ा पाप माना गया है। (Shankaracharya Darbhanga Gaushala Visit) इसलिए हमारा संकल्प है कि हम वोट उसी नेता को देंगे जो गौहत्या रोकने का प्रण ले।”
उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे भी इस गौ-संकल्प में सहभागी बनें और नेताओं पर दबाव डालें कि वे गायों की रक्षा को अपनी राजनीतिक प्राथमिकता बनाएं।
दरभंगा गौशाला की हालत देखकर दुखी हुए शंकराचार्य
Also Read –मोहनलालगंज में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा! ढाई क्विंटल विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दरभंगा गौशाला की स्थिति देखकर दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह गौशाला शहर के बीचोंबीच है और इतनी बड़ी है कि इसमें लगभग एक हजार गायों की सेवा आसानी से की जा सकती है। (Shankaracharya Darbhanga Gaushala Visit) फिर भी आज इसकी हालत बेहद खराब है। गायों के रखरखाव में कमी है, सफाई और व्यवस्था बिगड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि थोड़ी कोशिश की जाए, तो यह गौशाला पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बन सकती है।
सुधार के लिए सहयोग देने का वादा
गौशाला की स्थिति देखकर शंकराचार्य जी महाराज ने खुद आगे आकर मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे इस गौशाला के सुधार और विकास के लिए हर संभव मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे गायों की सेवा और संरक्षण में हाथ बटाएं। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि सब मिलकर प्रयास करें, तो न केवल गौशाला की स्थिति सुधरेगी, बल्कि “गौ माता के आशीर्वाद से दरभंगा और पूरा बिहार खुशहाल होगा।”
