
Shilpa Shettys Bastian: करोड़ों में बना था शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट बास्टियन, देखिए कितना शानदार
Shilpa Shetty’s Bastian: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन उनके फैंस हैरान रह गए हैं, जी हां! शिल्पा शेट्टी जो की अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, साथ ही वे एक कमाल की बिजनेस वूमेन भी हैं, शिल्पा शेट्टी ने कई रेस्टोरेंट खोले हैं, जिससे उनकी तगड़ी कमाई होती है, लेकिन इसी बीच उन्होंने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है, दरअसल शिल्पा शेट्टी ने आज अनाउंस किया कि वे अपना मुंबई में स्थित बास्टियन बांद्रा नामक फेमस रेस्टोरेंट हमेशा के लिए बंद कर रहीं हैं, यह खबर सुन लोग हैरान रह गए हैं, (Shilpa Shetty’s Bastian) आइए जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी ने बास्टियन बांद्रा को कितने बजट में बनाया था।
Also Read – Rapido Rider: रैपिडो बुक करने पर आया ‘पियक्कड़’ राइडर, उसे पीछे बिठा खुद बाइक चलाकर घर पहुंचा कस्टमर
शिल्पा शेट्टी के बास्टियन पर लगा ताला
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है, शिल्पा शेट्टी ने अपने पोस्ट में लिखा, “इस गुरुवार को एक युग का अंत हो रहा है, क्योंकि हम मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में से एक बास्टियन बांद्रा को विदाई दे रहे हैं। (Shilpa Shetty’s Bastian) एक ऐसी जगह जिससे हमारी अनगिनत यादें, कभी न भूलने वाली रातें जुड़ी हैं। इसने हमें ऐसे पल दिए, जिन्होंने शहर की नाइटलाइफ को आकार दिया, अब अंतिम विदाई ले रहा है। इस लेजेंड्री जगह को सम्मान देने के लिए, हम अपने सबसे करीबी पार्टनर के लिए एक बहुत ही खास शाम का आयोजन कर रहे हैं – एक ऐसी रात जो पुरानी यादों, एनर्जी और मैजिक से भरी होगी, जिसमें बास्टियन के लिए आखिरी बार सब कुछ मनाया जाएगा। जहां हम बास्टियन बांद्रा को अलविदा कहते हैं, वहीं हमारा गुरुवार रात का ये रिचुअल आर्केन अफेयर अगले हफ्ते बास्टियन एट द टॉप में जारी रहेगा, जो नए एक्सपीरियंस के साथ एक नए चैप्टर में इस विरासत को आगे बढ़ाएगा।”
कितने में बना था शिल्पा शेट्टी का बास्टियन
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के साथ ही इस रेस्टोरेंट के मालिक रंजीत बिंद्रा भी हैं, ये रेस्टोरेंट 2016 में ओपेन किया गया था, लेकिन 2013 में इसे बांद्रा में रीलोकेट किया गया। बास्टियन बांद्रा खाने के साथ ही अपने इंटीरियर के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरता था, शिल्पा ने ऐसे खूबसूरत अंदाज में अपने इस रेस्टोरेट को सजाया था कि लोग वहां पहुंच तस्वीरें लेते नहीं थकते थे, इसकी खास बात तो यह थी कि शिल्पा शेट्टी का ये रेस्टोरेंट ऐसा था, जो आम लोगों के बजट में भी आता था, खाने की क्वालिटी की भी लोग तारीफ करते थे, सिर्फ आम पब्लिक ही नहीं, बल्कि सेलेब्स का भी ये फेवरेट रेस्टोरेंट हुआ करता था, ऐसे में शिल्पा शेट्टी द्वारा अनाउंस की गई इस खबर को सुन लोग हैरान हो गए हैं। शिल्पा शेट्टी ने अपने इस रेस्टोरेट को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए थे, (Shilpa Shetty’s Bastian) मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शेट्टी के इस रेस्टोरेंट का बजट 10-15 करोड़ रुपए था। शिल्पा शेट्टी ने अपना ये रेस्टोरेंट क्यों बंद किया इसकी जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60.4 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, इस वजह से कपल ने इसे बंद करने का फैसला लिया है, हालांकि सच क्या है, कुछ कह पाना मुश्किल है।