
Sitapur News: पकौड़ी खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार, चार की हालत गंभीर
Sitapur News: जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के नरना पकौड़ी गांव में पकौड़ी खाने से एक ही परिवार के करीब 10 लोग अचानक बीमार हो गए। देर रात घर पर बनी पकौड़ी खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई, जिससे पूरे घर में हड़कंप मच गया। (Sitapur News) बीमार लोगों को उल्टी, दस्त और बेहोशी जैसी शिकायतें हुईं।
Also Read – Bigg Boss 19 में नजर आएंगे Aditya Kumar कौन है? जानिए इनके बारे में सबकुछ
परिवार में शामिल श्यामवती, अनीता, अमरेंद्र, ललित, कुसुमा और एक मासूम बच्चा समेत करीब 10 लोगों की तबीयत बिगड़ते ही आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर पहुंचाया गया, (Sitapur News) जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। परिवार के लोगों ने आशंका जताई है कि पकौड़ी बनाते समय उसमें कोई जहरीला पदार्थ मिल गया होगा, जिससे सभी की तबीयत अचानक खराब हो गई।
Also Read – South India Famous Temple: एक बार अवश्य करे दक्षिण भारत के इन मंदिरों में दर्शन
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जहर जानबूझकर मिलाया गया या यह हादसा था। (Sitapur News) डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते मरीजों को अस्पताल लाने से एक बड़ी घटना टल गई। यदि देर हो जाती तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। फिलहाल सभी का इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और लोगों को खाद्य पदार्थों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।