Srikakulam Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम मंदिर में मची भगदड़, 9 लोगों की मौत

Srikakulam Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम मंदिर में मची भगदड़, 9 लोगों की मौत

Srikakulam Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार की सुबह श्रद्धा का माहौल अचानक चीख-पुकार में बदल गया। कासीबुग्गा स्थित प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वामी मंदिर में एकादशी के अवसर पर उमड़े हजारों श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे, लेकिन कुछ ही पलों में यह भीड़ भगदड़ में तब्दील हो गई।

Srikakulam Temple Stampede: एकादशी पर उमड़ी भीड़ बनी हादसे की वजह

कार्तिक मास की एकादशी पर मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी थीं। (Srikakulam Temple Stampede) जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, व्यवस्था संभालना मुश्किल होता गया। (Srikakulam Temple Stampede) पुलिस और प्रशासन के सभी इंतजाम उस उमस और भीड़ के सामने बेअसर साबित हुए। इसी बीच अचानक धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते भगदड़ मच गई।

Also Read –Bihar Elections 2025: बिहारी कहलाना सम्मान है, अपमान नहीं!’ नीतीश कुमार की जनता से आखिरी अपील, मांगा एक और मौका

मंदिर परिसर में मचा हाहाकार

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई घायल हुए हैं। (Srikakulam Temple Stampede) घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है, वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।

CM ने जताया गहरा दुख

भगदड़ की घटना सामने आने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गहरा दुख जताया है। (Srikakulam Temple Stampede) उन्होंने एक्स पर लिखा कि इस हादसे में श्रद्धालुओं की मौत बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

Also Read –Chandauli: चंदौली लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद चन्दौली में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस।

मुख्यमंत्री ने आगे अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। (Srikakulam Temple Stampede) साथ ही उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करने को कहा है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )