
The Raja Saab Release Date: “द राजा साब” का नया पोस्टर वायरल, प्रभास ने बताया कब आ रही फिल्म
The Raja Saab Release Date: सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली कई फिल्मों के साथ धमाका करने को तैयार हैं, जी हां! सबसे पहले आपको बता दें कि प्रभास का आज जन्मदिन है, इस खास दिन पर उन्होंने अपनी नई फिल्म फौजी का ऐलान किया, जिसके बाद फैंस खुशी से झूम उठे। (The Raja Saab Release Date) प्रभास ने अपने जन्मदिन पर फैंस को डबल सरप्राइज़ दिया है, पहले उन्होंने फौजी फिल्म का ऐलान किया और अब उन्होंने अपनी मोस्ट चर्चित फिल्म द राजा साब का नया पोस्टर जारी करते हुए नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, चलिए जानते हैं कि द राजा साब कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Also Read –Chandauli: चंदौली विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बहुजन समाज पार्टी कस रही अपनी कमर
The Raja Saab Release Date: द राजा साब का नया पोस्टर
प्रभास की फिल्म “द राजा साब” को लेकर उनके फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि इस फिल्म में प्रभास एक नए अंदाज में नजर आएंगे। (The Raja Saab Release Date) इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसके बाद से फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, वहीं आज अपने जन्मदिन पर प्रभास ने द राजा साब का नया पोस्टर शेयर किया, जिसमें उनका शानदार अंदाज देखने बन रहा है।
द राजा साब के नए पोस्टर के साथ प्रभास कैप्शन में लिखते हैं, “आप सभी से 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।” पोस्टर में आप देख सकते हैं कि प्रभास कार के ऊपर बैठे हुए हैं और उन्हें बहुत से लोग चारों ओर से घेरे हुए हैं और उनपर फूल बरसा रहें हैं।
द राजा साब कब होगी रिलीज
प्रभास की अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म द राजा साब में उनके साथ संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मारुति द्वारा किया गया है। बता दें कि ये फिल्म इसी साल दिसंबर महीने में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट आगे खिसका दी, जो कि अब 9 जनवरी को रिलीज होगी।
