UP News: हे प्रभु! कार काटकर निकाले गए 4 डॉक्टर के शव, यूपी के अमरोहा में NH-9 पर दिल दहला देने वाला हादसा
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बुधवार देर रात एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसने इलाके में मातम पसरा दिया। नेशनल हाईवे-9 पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डीसीएम से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। (UP News) सभी मृतक श्री वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टर छात्र बताए जा रहे हैं।
UP News: तेज रफ्तार बनी जानलेवा
यह पूरी घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी के पास फ्लाईओवर के नजदीक रात करीब 10 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, यह कार मेरठ से गाजियाबाद की ओर लौट रही थी। अंधेरे में सड़क किनारे माल से लदा डीसीएम खड़ा था, जिसे कार चालक देख नहीं पाया और सीधे उसमें जा घुसा। (UP News) टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया और चारों यात्रियों की मौके पर ही सांसे थम गईं। हादसे के तुरंत बाद डीसीएम चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें –Amethi Maulana Viral Video: बंद कमरे में मौलाना और महिला… फिर जो हुआ उसे देख कांप जाएगी आपकी रूह
चारों शवों को पुलिस ने निकाला बाहर+
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। (UP News) उसके बाद सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। हाईवे पर जाम न लगे, इसलिए दोनों वाहनों को क्रेन से हटवाकर सड़क को खाली कराया गया।
ये भी पढ़ें –UP News: जनता की परेशानी देख पसीजा मायावती का दिल, अब स्मारकों से नहीं घर से देंगी महापुरुषों को श्रद्धांजली
पुलिस के अनुसार, ट्रक बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क किनारे खड़ा था, जो हादसे की बड़ी वजह बन सकता है। (UP News) फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार डीसीएम चालक की तलाश जारी है।
