
UP News: लखनऊ में सीएम आवास के बाहर युवक ने की खतरनाक स्टंटबाजी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के ठीक सामने चलती स्कॉर्पियो कार से ऐसा स्टंट किया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। चलती गाड़ी का स्टेयरिंग छोड़कर, दरवाजा खोलकर स्टंट करने वाले इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गौतमपल्ली इलाके में देर रात की घटना
यह पूरी घटना लखनऊ के बेहद सुरक्षित और वीवीआईपी माने जाने वाले गौतमपल्ली इलाके की है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरकारी आवास भी स्थित है। गुरुवार की रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेज रफ्तार में 1090 चौराहे से सीएम आवास की ओर बढ़ रही थी। तभी चालक ने चलती गाड़ी का स्टेयरिंग छोड़ दिया और दरवाजा खोलकर बाहर की ओर झुकते हुए खतरनाक स्टंट करने लगा।
CCTV और पुलिस की निगरानी के बावजूद नजरअंदाज
गौर करने वाली बात यह है कि इस इलाके में हर चौराहे पर CCTV कैमरे लगे हैं और भारी पुलिस बल की तैनाती होती है, क्योंकि यहां न सिर्फ मुख्यमंत्री, बल्कि कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के आवास भी मौजूद हैं। बावजूद इसके, इस खतरनाक करतूत पर न तो मौके पर मौजूद किसी पुलिसकर्मी की नजर पड़ी और न ही किसी ने तत्काल कोई कार्रवाई की।
पीछे चल रहे वाहनों ने धीमी की रफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की हरकत देखकर पीछे चल रहे वाहनों ने अपनी रफ्तार धीमी कर दी। कुछ लोगों ने तो अपनी गाड़ियां किनारे लगाकर खुद को सुरक्षित करना बेहतर समझा। वहीं, एक पीछे से आ रही गाड़ी में बैठे शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होते ही लखनऊ पुलिस सक्रिय हो गई। आनन-फानन में वीडियो की जांच की गई और कार का नंबर ट्रेस किया गया। कार नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया और स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है कि युवक किस मंशा से इस प्रकार का स्टंट कर रहा था। इस घटना ने वीवीआईपी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां हर वक्त पुलिस की मौजूदगी रहती है और एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता।