UP News: दिल्ली-सहारनपुर ट्रेन में युवक की पीट-पीटकर हत्या, यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

UP News: शुक्रवार रात दिल्ली से सहारनपुर जा रही एक यात्री ट्रेन उस समय खौफनाक मंजर में तब्दील हो गई, जब मामूली सीट विवाद ने एक युवक की जान ले ली। यह घटना खेकड़ा स्टेशन के पास की है, जहां ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों के बीच सीट को लेकर कहासुनी शुरू हुई और मामला इतना बढ़ा कि दीपक यादव (उम्र 39), निवासी अहिरान मोहल्ला, की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

मामूली बहस ने ली जानलेवा मोड़

जानकारी के मुताबिक, दीपक यादव दिल्ली में नौकरी करता था और शुक्रवार देर रात काम खत्म कर ट्रेन से घर लौट रहा था। ट्रेन में सफर के दौरान उसका कुछ अन्य यात्रियों से सीट को लेकर विवाद हो गया। शुरुआती बहस जल्द ही मारपीट में बदल गई।

जैसे ही ट्रेन खेकड़ा स्टेशन के पास पहुंची, यात्रियों के एक समूह ने दीपक पर अचानक हमला बोल दिया। ट्रेन को खेकड़ा स्टेशन पर रोकना पड़ा, लेकिन तब तक हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे।

अस्पताल में तोड़ा दम

ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों की मदद से गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना के बाद खेकड़ा स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि जीआरपी को समय पर सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे यात्रियों में रोष व्याप्त है और स्टेशन पर भारी हंगामा देखने को मिला।

दीपक की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग और रिश्तेदार बड़ी संख्या में घर पहुंचने लगे। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि दीपक का स्वभाव शांत था और उसका किसी से कोई निजी विवाद नहीं था। हालांकि, कुछ दिन पहले उसके कुछ साथियों की कुछ अन्य युवकों से कहासुनी हुई थी, जिससे जोड़कर घटना को देखा जा रहा है।

जीआरपी ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और ट्रेन में मौजूद कई यात्रियों से पूछताछ की गई है। अधिकारियों का दावा है कि हमलावरों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

10 दिन पहले भी हुई थी ऐसी ही वारदात

इस घटना ने एक बार फिर रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि करीब 10 दिन पहले भी इसी मार्ग पर एक अन्य ट्रेन में सीट को लेकर विवाद हुआ था। उस घटना में एक युवक को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया था, जिससे कई युवक घायल हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय हमलावर नशे की हालत में थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )