UP News: हापुड़ में पत्नी की हत्या के बाद अब साले को जान से मारने की धमकी, आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

UP News: हापुड़ में पत्नी की हत्या के बाद अब साले को जान से मारने की धमकी, आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

UP News: कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा मोहल्ले में तनाव और दहशत का माहौल तब और गहरा गया जब एक महिला की हत्या के आरोपी उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने लगे। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी पैदा कर रहा है।

पत्नी की हत्या का मामला पहले से दर्ज

मजीदपुरा निवासी बसद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन साजिया का विवाह थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला मीरा की रेती निवासी जीशान उर्फ डॉन के साथ हुआ था। लेकिन, शादी के कुछ ही वर्षों में रिश्तों में खटास आ गई और बीते 27 अप्रैल को साजिया की मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया।

परिजनों का आरोप है कि साजिया की गला दबाकर हत्या की गई, और इसके पीछे उसके पति जीशान उर्फ डॉन, ससुर नफीस, देवर फरमान, इरफान, रेशमा और तसलीम शामिल हैं। उन्होंने कोतवाली में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अब तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

अब धमकी का नया वीडियो आया सामने

पीड़ित परिवार को उस समय और बड़ा झटका लगा जब हत्या के मुख्य आरोपी जीशान उर्फ डॉन ने व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजकर केस वापस लेने का दबाव बनाना शुरू किया। वीडियो में जीशान हाथ में तमंचा लिए हुए नजर आ रहा है और पीड़ित बसद व उसके परिवार को धमकी देता हुआ साफ सुना जा सकता है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद परिवार और भी डरा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी खुलेआम धमकियां दे रहा है और पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है।

पुलिस ने दर्ज की नई रिपोर्ट

इस पूरे घटनाक्रम पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि जीशान उर्फ डॉन के खिलाफ धमकी देने के मामले में नई रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साजिया की मौत के बाद से ही उसका मायका पक्ष सदमे और भय में जी रहा है। अब धमकी भरा वीडियो मिलने के बाद उनके सामने डर के साथ-साथ चिंता भी है कि कहीं आरोपी खुलेआम कोई और बड़ा कदम न उठा ले।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )