UP News: प्रतापगढ़ के लालगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा गिरफ्तार
UP News: प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुरुवार की रात लालगंज पुलिस और विशेष टीम ने एक संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अंतर्जनपदीय गिरोह के दो बदमाशों को पकड़ लिया, जिनमें से एक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। मुठभेड़ के दौरान गिरोह का तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
मुखबिर की सूचना से मिली सफलता
घटना गुरुवार देर शाम की है, जब लालगंज पुलिस और स्पेशल टीम जगन्नाथपुर नहर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक बाइक से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी और इलाके की नाकेबंदी कर दी गई।
कुछ ही देर में एक बाइक सवार तीन युवक वहां से गुजरे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई।
गोली लगने से एक बदमाश घायल
इस मुठभेड़ में एक बदमाश पिंकू पुत्र सुंदी अली कुरैशी, निवासी पुरवा रात्र, थाना उदयपुर को पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उसके एक अन्य साथी को भी पुलिस ने दबोच लिया, जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
अस्पताल में भर्ती, पूछताछ जारी
घायल आरोपी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों पर जिले के कई थानों में गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
हथियार और बाइक बरामद
पुलिस को मुठभेड़ के बाद आरोपियों के पास से दो देशी तमंचे, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस का मानना है कि बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और लंबे समय से पुलिस को उनकी तलाश थी। अब उनके नेटवर्क और संबंधों की भी जांच की जा रही है, ताकि इस गिरोह की पूरी श्रृंखला को उजागर किया जा सके।