
UP News: लखनऊ के गाजीपुर में “फायरिंग गैंग” के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने के बाद घायल अवस्था में हुआ गिरफ्तार
UP News: लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से सक्रिय फायरिंग गैंग का एक और आरोपी शुक्रवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपी फरमान अली को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब एक संदिग्ध वाहन को रोकने के प्रयास में मुठभेड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
गोली चलाने वाले फरमान की गिरफ्तारी
घटना लखनऊ के खुर्रमनगर बंधा रोड की है, जहां पुलिस की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी और पुलिस टीम से बचने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा किया। लवकुशनगर कल्याण अपार्टमेंट के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
इस दौरान कार से उतरते ही आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें गोली फरमान अली के पैर में लगी और वह घायल हो गया। मौके पर ही उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि फरमान के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और भागने में इस्तेमाल की गई कार बरामद हुई है।
25 मई को युवक पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
इस पूरे घटनाक्रम की जड़ें 25 मई को हुई एक फायरिंग की घटना से जुड़ी हैं, जब गाजीपुर इलाके में मुरसलीन नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया गया था। जानकारी के मुताबिक, उस दिन खाना खाने को लेकर मुरसलीन का अपने रिश्तेदार फरमान अली से विवाद हुआ था। विवाद के बाद दोनों पक्ष अलग हो गए थे लेकिन शाम को मामला और बिगड़ गया।
होटल से पीछा कर निर्माणाधीन इमारत में पहुंच कर की थी गोलीबारी
पुलिस के अनुसार, शाम करीब पांच बजे मुरसलीन को फोन कर मुंशीपुलिया चौराहे पर बुलाया गया। यहां बात करने के बहाने बुलाया गया था, लेकिन वहां फिर से बहस हो गई। जैसे ही मुरसलीन ने स्थिति भांपकर अपनी कार लेकर वहां से भागने की कोशिश की, फरमान और उसके साथी दो किलोमीटर तक उसका पीछा करते रहे। रास्ते में कई बार कार पर फायरिंग की गई, जिससे कार का पिछला शीशा भी टूट गया।
भागते हुए मुरसलीन कुकरैल बंधा स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में घुस गया, लेकिन हमलावर वहां भी पीछा करते हुए पहुँच गए और उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में मुरसलीन घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अब तक चार गिरफ्तारियां, जांच जारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फरमान अली की गिरफ्तारी से जांच में अहम कड़ी जुड़ गई है। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और गैंग के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, हमलावर और घायल युवक रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। खाना खाने को लेकर हुआ मामूली विवाद कैसे हिंसक और जानलेवा बन गया।