UP News: अमेठी में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जगह-जगह हुए योग सत्र

UP News: अमेठी में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जगह-जगह हुए योग सत्र

UP News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमेठी में गांव से लेकर शहर तक योग का उल्लास देखने को मिला। जिले भर में विभिन्न स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए गए, जहां आम नागरिकों से लेकर जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में किया गया, जहां योग सत्र की शुरुआत सुबह 6 बजे हुई और यह कार्यक्रम करीब 8 बजे तक चला। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने की। उनके साथ मंच पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सुरेश पासी, जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, डीएम संजय चौहान, एसपी अपर्णा रजत कौशिक समेत जिले के कई अधिकारी और नेता मौजूद रहे।

योग दिवस के मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ विभिन्न योगासन किए और योगाभ्यास के महत्व को जाना।

योग सत्र के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज योग पूरे विश्व में फैल चुका है और यह मानव जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।

मंत्री सतीश शर्मा ने कहा, “योग सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मानसिक और आध्यात्मिक शांति का भी जरिया है। आज योग हर वर्ग के जीवन में शामिल हो चुका है। हम सभी को इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।”

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस का आयोजन किया गया है, ताकि ग्रामीण स्तर पर भी लोग इसके लाभ से परिचित हो सकें।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य नेताओं ने भी योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए इसे नियमित रूप से करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि योग हमारी भारतीय और सनातन संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है।

इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि राजनीतिक दलों की भिन्नता को छोड़कर सभी जनप्रतिनिधियों ने एक साथ मिलकर योग किया और समाज को एकजुट होकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। योग दिवस पर जिले भर के विद्यालयों, पंचायत भवनों, सामुदायिक केंद्रों और खुले मैदानों में भी योग कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )