UP News: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों के सम्मान में काव्य संध्या ‘मुलाकात’ का आयोजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडे हुए शामिल

UP News: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों के सम्मान में काव्य संध्या ‘मुलाकात’ का आयोजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडे हुए शामिल

UP News: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) स्थित दुल्हन पैलेस में रविवार रात इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य काव्य संध्या ‘मुलाकात’ कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम में देश और समाज की आवाज़ बने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों की चुनौतियों और संघर्षों को सम्मानित करने के साथ-साथ साहित्यिक वातावरण ने भी श्रोताओं को भावविभोर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकारों के समर्पण को सलाम करते हुए कहा, “आज के दौर में पत्रकारिता करना आसान नहीं रह गया है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार दुर्गम स्थलों तक पहुंचकर, विषम परिस्थितियों में रिपोर्टिंग करते हैं, अपनी जान जोखिम में डालते हैं, और कई बार दुर्घटनाओं का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसे साहसी पत्रकारों को मैं नमन करता हूं। यह नया संगठन न केवल पत्रकारों की आवाज़ बनेगा, बल्कि समाज में भी अपनी अलग पहचान बनाएगा।”

उद्घाटन समारोह में जुटे जिले के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, आईपीएस अनंत चंद्र शेखर, सांसद वीरेंद्र सिंह, विधायक कैलाश आचार्य, प्रभु नारायण यादव, पूर्व सांसद राम किशुन यादव और नगर पालिका चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।

जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कहा, “साहित्य समाज का आईना होता है और पत्रकार उसकी मुखर आवाज़ हैं। ऐसे रचनात्मक आयोजनों से संवाद और सौहार्द का वातावरण बनता है। प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हितों को लेकर सदैव सजग है।”

पत्रकारों की समस्याओं पर बोले सांसद वीरेंद्र सिंह

चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार आम जन की आवाज होते हैं, परंतु कई बार उनकी समस्याएं अनसुनी रह जाती हैं। उन्होंने वादा किया कि कोरोना काल से बंद हुई रेलवे पास की सुविधा को बहाल कराने के लिए वह स्वयं रेल मंत्री से मिलेंगे और इस मांग को संसद में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा, “जब देश सामान्य हो गया है तो पत्रकारों की सुविधाएं अब तक क्यों बहाल नहीं की गईं?”

कविता के रंग में डूबा आयोजन

काव्य संध्या की शुरुआत कवयित्री प्रीति पांडे की भावपूर्ण सरस्वती वंदना “वीणा की टंकार से मिटे अंधियार” से हुई, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया। डॉ. सुरेश अकेला ने चंदौली की वीरता और गौरव को शब्दों में पिरोते हुए गाया – “यह धरती नहीं साधारण, बलिदानों की खान है।”

डॉ. प्रतिभा यादव की सशक्त प्रस्तुति “हर शब्द मेरा सशक्त उद्घोष है, मैं नारी हूं, अब न कोई खामोश है” को सुनकर उपस्थित श्रोता तालियों की गूंज से मंच को सराहते रहे। वहीं, हास्य कवि बिहारी लाल अंबर ने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में “नेता जी कहते हैं हर चीज़ मुफ्त मिले, बस वोट की कीमत चुकानी पड़े!” कहकर लोगों को खूब गुदगुदाया।

कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि दमदार बनारसी ने किया, जिनकी शैली ने श्रोताओं को बांधे रखा।

सम्मान और संगठन की मजबूती

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जनरलिस्ट एसोसिएशन के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नितिन गोस्वामी और उनकी पूरी टीम को मंच से शुभकामनाएं दी गईं। संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों मनोज त्रिपाठी, उदय गुप्ता, शंशाक शेखर, चंद्रमौली केशरी, सुधांशु शेखर पांडे, अश्विनी मिश्रा, विनय तिवारी, पवन पांडे समेत कई पत्रकारों ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।

इस आयोजन में आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज, सीनियर डीसीएम, एसडीएम अनुपम मिश्र, दिव्या ओझा, जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, सीएमओ डॉ. वाई के राय, कृषि अधिकारी विनोद यादव, जिलाध्यक्ष काशी सिंह, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )