UP News: इटावा कथावाचक विवाद पर गरमाई सियासत, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव और राजभर ने दी प्रतिक्रिया

UP News: इटावा कथावाचक विवाद पर गरमाई सियासत, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव और राजभर ने दी प्रतिक्रिया

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के दांदपुर गांव में कथावाचकों के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला अब सियासी रंग ले चुका है। 21 जून को कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार यादव के साथ हुई अभद्रता के बाद से लगातार राजनैतिक बयानबाज़ी जारी है। अब इस विवाद में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अपर्णा यादव ने दी प्रतिक्रिया
अपर्णा यादव ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत के दौरान कहा, “पूजा करने का अधिकार सभी को है।” उन्होंने यह बयान कथावाचकों की पिटाई और उनके साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर पूछे गए सवाल पर दिया। हालांकि उन्होंने इस विषय पर ज़्यादा कुछ कहने से परहेज़ किया, लेकिन उनका यह छोटा सा बयान स्पष्ट संकेत देता है कि धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर वह अपनी राय स्पष्ट तौर पर रखती हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने की निंदा
इस मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कथावाचकों के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “देश संविधान से चलता है। अगर किसी को कोई शिकायत है तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं, खुद न्याय करने की कोशिश न करें।”
इसके साथ ही उन्होंने कथावाचकों के पास कथित रूप से दो आधार कार्ड मिलने के विषय पर भी बात की। उन्होंने इसे फ्रॉड की श्रेणी में बताते हुए कहा कि, “अगर किसी के पास दो आधार कार्ड हैं, तो यह धोखाधड़ी है। ऐसे मामलों में संबंधित धाराओं में केस दर्ज होना चाहिए। जब हर नागरिक को एक ही आधार कार्ड का अधिकार है, तो फिर दो क्यों बनवाए गए?”

क्या है पूरा मामला
21 जून को इटावा के दांदपुर गांव में कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत कुमार यादव के साथ कथित तौर पर जाति पूछे जाने के बाद विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि नाराज़ ग्रामीणों ने कथावाचकों की चोटी काट दी और उन पर मूत्र छिड़कने जैसी अमानवीय हरकतें भी की गईं।

इसके अलावा कथा आयोजक जयप्रकाश तिवारी की पत्नी रेनू तिवारी ने कथावाचकों पर छेड़छाड़ और गलत पूजा पद्धति का भी आरोप लगाया। साथ ही कथावाचकों के पास फर्जी आधार कार्ड मिलने की बात सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

पुलिस की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों – आशीष, उत्तम, प्रथम उर्फ मनु और निक्की को कथावाचकों के साथ मारपीट और चोटी काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )