UP News: लखनऊ में मामूली विवाद के चलते भांजे ने मामा की गला रेतकर की हत्या, दीवार तोड़कर हुआ फरार

UP News: लखनऊ में मामूली विवाद के चलते भांजे ने मामा की गला रेतकर की हत्या, दीवार तोड़कर हुआ फरार

UP News: लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित शिवलोक कॉलोनी में बुधवार की देर रात एक खौफनाक वारदात सामने आई, जिसने इलाके को दहला दिया। मामूली विवाद के बाद एक युवक ने अपने ही मामा की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर दीवार तोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना ने न सिर्फ पुलिस प्रशासन को हैरानी में डाल दिया, बल्कि लोगों को भी स्तब्ध कर दिया है।

मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे दोनों

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बाबूलाल के रूप में हुई है, जो मूलतः सीतापुर जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र का निवासी था। बाबूलाल लखनऊ के अलीगंज स्थित शिवलोक कॉलोनी में अपने 25 वर्षीय भांजे अनुज कश्यप के साथ एक किराए के मकान में रह रहा था। दोनों साथ में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात किसी बात को लेकर मामा-भांजे के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी दौरान अनुज ने गुस्से में आकर घर में रखे धारदार हथियार से मामा बाबूलाल का गला रेत दिया। हत्या के समय घर में कोई अन्य मौजूद नहीं था, जिससे घटना की भनक तुरंत किसी को नहीं लगी।

गेट लॉक कर दीवार फोड़कर भागा आरोपी

हत्या के बाद आरोपी अनुज ने घर का मुख्य गेट भीतर से लॉक कर दिया और फरार होने के लिए कमरे की एक दीवार को तोड़ डाला। जब आसपास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी, तब जाकर वारदात का खुलासा हुआ। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीमों ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का शक

जांच में सामने आया है कि आरोपी अनुज का आपराधिक इतिहास रहा है। कुछ समय पहले वह मृतक बाबूलाल की नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर ले गया था, जिस पर परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 15 दिन पहले ही अनुज जेल से छूटकर आया था।

पुलिस का मानना है कि जेल से रिहा होने के बाद से ही अनुज के मन में बाबूलाल के प्रति रंजिश थी, जिसे लेकर वह बदला लेना चाहता था। इसी वजह से मामूली विवाद को लेकर उसने इस खौफनाक हत्या को अंजाम दिया।

आरोपी की तलाश में दबिशें

घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपी अनुज कश्यप की तलाश तेज कर दी है। कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है और आसपास के इलाकों में उसकी गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )