
UP News: हापुड़ में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली, गोकशी के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार
UP News: हाफिजपुर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और गोकशी के इरादे से निकले दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा आरोपी पुलिस की घेराबंदी में आकर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हाफिजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोकशी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्रजनाथपुर शुगर मिल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार पुलिस टीम को आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने दूसरे बदमाश को चारों ओर से घेरकर पकड़ लिया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नासिर पुत्र अख्तर निवासी ग्राम वैठ थाना सिम्भावली, और इस्तेकर पुत्र अल्लामेहर निवासी सालेमपुर थाना हाफिजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, कारतूस, बाइक, गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण और पशु को बेहोश करने वाले इंजेक्शन बरामद किए हैं।
पिलखुवा सर्किल की सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे दो और तीन जून की रात को ग्राम सालेपुर कोटला के जंगल में गोकशी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे पहले भी इसी तरह की गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं।
पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। साथ ही हाफिजपुर क्षेत्र में गश्त को बढ़ा दिया गया है ताकि इस तरह की अवैध घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।