
Uttarakhand News: CM धामी का देहरादून ISBT में निरीक्षण,खुद उठाई झाड़ू, अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी
Uttarakhand News: देहरादून के आईएसबीटी में फैली गंदगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। परिसर में मौजूद अव्यवस्था देखकर वे इतने नाराज़ हुए कि अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ-साथ उन्होंने खुद झाड़ू उठाकर सफाई शुरू कर दी। (Uttarakhand News)मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर आईएसबीटी में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त मिलनी चाहिए।
Uttarakhand News: यात्रियों से ली फीडबैक, सुनी समस्याएं
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री बस में चढ़े और यात्रियों से सीधे बातचीत की। (Uttarakhand News) उन्होंने उनसे आईएसबीटी की व्यवस्था और सुविधाओं के बारे में सुझाव भी मांगे। मुख्यमंत्री सचिवालय से सीधे निकलकर अचानक आईएसबीटी पहुंचे थे। उनके औचक निरीक्षण के कारण प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई थी।
स्वयं उठाई झाड़ू, अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी
जब मुख्यमंत्री ने परिसर में इधर-उधर फैला कचरा देखा तो उन्होंने वहीं रखी झाड़ू उठाई और खुद सफाई करने लगे। इस अप्रत्याशित कदम ने अधिकारियों को हैरान कर दिया। कोई भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। (Uttarakhand News) सफाई करते हुए मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि “सफाई सिर्फ कागजों पर नहीं, जमीन पर भी स्पष्ट दिखनी चाहिए। अगली बार आने पर कोई कमी नहीं मिलनी चाहिए।”
MDDA और परिवहन विभाग को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने एमडीडीए और परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईएसबीटी परिसर में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने परिवहन विभाग को यह भी कहा कि स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाए और हर जगह स्वच्छता से संबंधित सूचना पट्ट लगवाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्थाएँ केवल दिखावे के लिए नहीं, बल्कि जनता की सुविधा के लिए हैं।
व्यवस्थाओं का किया विस्तृत निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने आईएसबीटी की सभी व्यवस्थाओं का एक-एक कर निरीक्षण किया। (Uttarakhand News) उन्होंने परिसर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और सफाई की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन एवं तीर्थ राज्य है, जहां हर साल करोड़ों पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जल्द शुरू होगा स्वच्छता अभियान
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में जल्द ही एक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना था कि स्वच्छ वातावरण न केवल राज्य की छवि को बेहतर बनाता है बल्कि यात्रियों और पर्यटकों के अनुभव को भी सकारात्मक बनाता है।
