
Vande Bharat Express Update:अब वाराणसी से मेरठ जाना हुआ आसान! अयोध्या होकर दौड़ेगी 7वीं वंदे भारत ट्रेन
Vande Bharat Express Update: वाराणसी से मेरठ जाने वालों के लिए शुरू हुई वन्दे भारत ट्रेन। वाराणसी से चल कर प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या होते हुए मेरठ तक जाएगी। यह ट्रेन वाराणसी से मेरठ तक जाने वाली अभी तक की सातवीं वन्दे भारत ट्रेन है। रेलवे विभाग ने ये महत्वपूर्ण फैसला वाराणसी से मेरठ जाने वाले यात्रियों के लिए लिया गया है, (Vande Bharat Express Update) इसके अतिरिक्त यात्रियों को ज़्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
महादेव की नगरी वाराणसी से प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या होते हुए मेरठ की ओर जाने के लिए बुधवार 27 अगस्त 2025 से एक और वन्दे भारत ट्रेन शुरू हो गयी है । वाराणसी से मेरठ तक जाने वाली ये सातवीं वन्दे भारत ट्रेन है। बता दे, ये ट्रेन पहले लखनऊ से मेरठ तक सप्ताह में एक दिन छोड़ कर चलती थी। (Vande Bharat Express Update) यह ट्रेन अभी तक मेरठ से लखनऊ के लिए ही थी। इस ट्रेन की 40 से 50 प्रतिशत तक सीट खाली रहती थी।
Also Read – Premanand Ji Maharaj Satsang: हर जीव में बसता है भगवान, प्रेमानंद महाराज का करुणा भरा संदेश
वाराणसी कैंट से अयोध्या, लखनऊ होते हुए मेरठ पहुंचेगी वंदे भारत
जब से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है तब से श्रद्धालुओं की जनसंख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। (Vande Bharat Express Update) वहीं, वाराणसी जाने के लिए भी संख्या बढ़ती जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने मेरठ से लखनऊ जाने वाली वन्दे भारत को अयोध्या के रास्ते से वाराणसी तक करने का फैसला लिया है। बुधवार 27 अगस्त से वन्दे भारत ट्रेन मेरठ से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर में लखनऊ होते हुए शाम को करीब 6:30 के आसपास वाराणसी पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी में वंदे भारत ट्रेन सुबह 9:10 बजे शुरू होकर अयोध्या धाम से सुबह 11:40 बजे पहुंचेगी, उसके बाद लखनऊ से दोपहर 1:40 बजे होते हुए मेरठ रात 9:05 बजे पहुंचेगी।
Also Read – Mother Teresa Story: मदर टेरेसा का जीवन और योगदान की पूरी कहानी
मेरठ से वाराणसी तक का सफ़र कितनी देर में पूरा होगा ?
मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 783 किलोमीटर की दूरी 11:50 घंटे में तय करेगी। (Vande Bharat Express Update) यह ट्रेन अयोध्या धाम जंक्शन होकर चलेगी। मेरठ और वाराणसी के बीच अपनी यात्रा के दौरान यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पाँच स्टेशनों पर रुकेगी – हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ उत्तर रेलवे और अयोध्या धाम जंक्शन।
कैंट स्टेशन से जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से अधिकारीयों ने हरी झंडी दिखा दी है और वन्दे भारत ट्रेन को रवाना किया है। (Vande Bharat Express Update) अब हाई स्पीड ट्रेन के चलने से यात्रिओं को कई लाभ और सुविधाएं मिलेंगी। मेरठ से वाराणसी तक के लिए पहली बार वन्दे भारत ट्रेन का संचालन किया गया है । इसमें यात्रियों के समय की भी बचत होगी और आरामदायक सफ़र भी सफलतापूर्वक पूरा होगा। बता दे, यह वन्दे भारत ट्रेन पश्चिम यूपी और पूर्वांचल के बीच जुड़ने का एक बड़ा माध्यम बनेगी।