Virat Kohli News: रो दे, रो दे!” कुलदीप यादव को अवॉर्ड मिलते ही विराट कोहली ने कर दी ऐसी हरकत, भारतीय ड्रेसिंग रूम का VIDEO हुआ VIRAL!

Virat Kohli News: रो दे, रो दे!” कुलदीप यादव को अवॉर्ड मिलते ही विराट कोहली ने कर दी ऐसी हरकत, भारतीय ड्रेसिंग रूम का VIDEO हुआ VIRAL!

Virat Kohli News: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव की मस्ती भरी हरकतें फैंस के बीच जमकर वायरल हो गईं। मैच के दौरान ही दोनों का मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था, लेकिन मैच के बाद भी इनकी हंसी मजाक की बातें जारी रहीं।

Virat Kohli News: कुलदीप यादव को इम्पैक्ट प्लेयर

दरअसल, तीसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और इसी कारण उन्हें भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में “इम्पैक्ट प्लेयर” का मेडल दिया गया। मेडल मिलने के बाद कुलदीप ने टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया। (Virat Kohli News) इस दौरान बैकग्राउंड में विराट कोहली की मजेदार आवाज सुनी गई, जिसमें वे कहते हैं, “रो दे, रो दे।” यह अंदाज सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर हंसी ला रहा था। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोइशे ने कुलदीप यादव को इम्पैक्ट प्लेयर घोषित किया। जब कुलदीप मेडल लेने आगे बढ़े, तो सबसे पहले उनका हाथ मिलाने के लिए विराट कोहली पहुंचे। इस दौरान कुलदीप ने यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शानदार पारियों की तारीफ की और जायसवाल के शतक की भी सराहना की।

Also Read –Lucknow: UP में खेलों का बड़ा मंच: लखनऊ में जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ

विराट कोहली की मजेदार नकल से ड्रेसिंग रूम में हंसी का माहौल

जैसे ही कुलदीप अपनी जगह लौटे, विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा, “रो दे, रो दे,” और वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। (Virat Kohli News) इसके बाद विराट ने फिर से मजाक में कुलदीप की नकल करने की कोशिश की, जिससे माहौल और भी हंसमुख हो गया। इस पूरी मस्ती में साफ नजर आया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान के बाहर भी एक-दूसरे के साथ खुलकर हंस-मजाक करते हैं और टीम का माहौल बहुत सकारात्मक है।

Also Read –Raebareli News: रायबरेली दौरे पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, SIR, गांधी परिवार और कफ सिरप मामले पर दिया बयान

कुलदीप यादव की धमाकेदार गेंदबाजी

इस सीरीज में कुलदीप यादव भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीनों मैचों में कुल 9 विकेट लिए। इसके अलावा दूसरी और तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी भारतीय ही रहे। प्रसिद्ध कृष्णा ने 7 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट अपने नाम किए। (Virat Kohli News) कुलदीप की इस शानदार प्रदर्शन ने भारतीय टीम को जीत की ओर मजबूत स्थिति में रखा और उनके खेल को सभी ने सराहा। तीसरे वनडे के बाद की यह मजेदार घटना दर्शाती है कि क्रिकेट सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि टीम के अंदर दोस्ती, मस्ती और आपसी तालमेल का भी हिस्सा है। विराट कोहली और कुलदीप यादव की यह हरकतें फैंस के बीच लंबे समय तक याद रखी जाएंगी और सोशल मीडिया पर उनका वीडियो अब तक वायरल हो रहा है। इस तरह भारतीय टीम मैदान के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी एक परिवार की तरह दिखती है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )