
Jyoti Singh Post: असमंजस में फंसी Jyoti Singh, चुनाव लड़ने का फैसला काराकाट की जनता पर छोड़ा
Jyoti Singh Post: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का नाम लगातार चर्चाओं में बना हुआ है, क्योंकि इन दिनों पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच माहौल काफी गरमा गर्मी का बना हुआ है। ज्योति सिंह ने पिछले दिनों साफ-साफ कह दिया कि वे काराकाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वहीं अब उनका लेटेस्ट पोस्ट कुछ और बयां कर रहा है, जी हां! ज्योति सिंह ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए बताया कि वे चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस में फंस चुकीं हैं, और अब इसका फैसला वे काराकाट की जनता पर छोड़ रहीं हैं।
Jyoti Singh Post: ज्योति सिंह का नया पोस्ट वायरल
Also Read –Pankaj Dheer Died: अभिनेता पंकज धीर का निधन, ‘महाभारत’ में निभाया था कर्ण का आइकॉनिक किरदार
ज्योति जी इस बीच सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहीं हैं, चाहें पवन सिंह संग हो रहे विवाद पर अपनी बात रखनी हो या फिर विधानसभा चुनाव पर कुछ कहना हो, वे सब कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही साझा कर रहीं हैं, वहीं अब फिर उन्होंने एक नया पोस्ट साझा किया है, जो कि वायरल हो गया है।
ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थोड़ी देर पहले ही अपनी एक हाथ जोड़े हुए तस्वीर शेयर की और इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “नमस्कार….काराकाट के देवतुल्य जनता। (Jyoti Singh Post) आज मैं अजीब सी असमंजस में हूँ मैं जानना चाहती हूँ की क्या करूँ मैंने फ़ोन से भी पता करने कि कोशिश की, उसके 50 प्रसेंट पॉजिटिव रिस्पांस रहा और 50 प्रसेंट नेगेटिव रिस्पांस रहा, अब मुझे समझ नहीं आ रहा है की मैं क्या करूँ, इस लिए जैसे की मैंने हमेशा आप लोगों से पूछ के कोई भी डिज़िशन लिया है तो आज भी बिना पूछे आपसे कोई फ़ैसला नहीं करूँगी, कल आप लोगो के बीच मैं आ रही हूँ, एक सवाल मन में लेके मुझे उम्मीद है की जवाब और सलाह दोनों ही मुझे बेटी बहू मान कर देंगे। मैं चुनाव लड़ू या ना लड़ू, वहाँ की जानता मेरे लिए हमेशा पूजनीय थी है और हमेशा रहेगी।। (Jyoti Singh Post) आपकी बेटी बहू ज्योति सिंह।” ज्योति सिंह दुविधा में फंसी हुईं हैं कि उन्हें विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं, अब देखना होगा कि काराकाट की जनता ज्योति सिंह को निर्णय लेने में मदद करती है या नहीं।
पवन-ज्योति सिंह में चल रहा विवाद
पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह में पिछले कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा है, दोनों एक दूसरे पर लगातार आरोप लगाते नजर आ रहे हैं, जी हां! (Jyoti Singh Post) मीडिया के सामने एक दूसरे पर लांछन लगा ही रहें हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी बहुत कुछ बोल चुके हैं, ज्योति सिंह पवन सिंह पर एक तरफ जहां घिनौना इल्ज़ाम लगा रहीं है, वहीं उन्होंने करवाचौथ का व्रत भी रखा था, ऐसे में यही बातें हो रहीं हैं कि ज्योति सिंह ये सब चुनाव के लिए कर रहीं हैं।
