Kiara Daughter Photo: कियारा आडवाणी की लाडली की दिखी पहली झलक, पापा की गोद में यूं आई नजर

Kiara Daughter Photo: कियारा आडवाणी की लाडली की दिखी पहली झलक, पापा की गोद में यूं आई नजर

Kiara Daughter Photo: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इसी साल जुलाई महीने में पैरेंट्स बनें हैं, जी हां! कियारा ने जुलाई में एक बेबी गर्ल को जन्म दिया। कपल ने अपनी बेबी गर्ल का नाम सरायाह रखा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की सरायाह 5 महीने की हो चुकी है, लेकिन अब तक कपल ने अपनी बेबी गर्ल का चेहरा नहीं दिखाया है, ऐसे में फैंस इंतजार कर रहें हैं कि आखिर कब सिद्धार्थ और कियारा अपनी लाडली का चेहरा दिखाएंगे, इसी बीच अब एयरपोर्ट से कियारा के बेबी की पहली झलक सामने आ चुकी है।

Also Read –Balochistan Leader Mir Yaar Baloch: महान नेता कभी खत्म नहीं होते… बलोच नेता को क्यों याद आए अटल बिहारी वाजपेयी?पाकिस्तान को लगी मिर्ची

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बेबी गर्ल फोटो

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा वैसे सोशल मीडिया पर अपनी बेबी गर्ल की एक झलक साझा कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ अपनी बेबी गर्ल के पैर की तस्वीर ही साझा की थी, (Kiara Daughter Photo) फैंस बेसब्री से सरायाह की झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं और अब इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ उनकी बेबी गर्ल सरायाह भी दिख रही है।

Also Read –Rashtra Prerna Sthal: लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल, विचार, संस्कृति और राष्ट्रवाद की त्रिवेणी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की उनकी बेबी गर्ल के साथ की जो तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, वे एयरपोर्ट की है, जिसमें सिद्धार्थ अपनी लाडली बेटी को गोद में लिए हुए हैं, लेकिन छाते की वजह से सरायाह का चेहरा तो दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन उसकी एक झलक जरूर दिख गई है, पिंक कलर के कपड़े और टोपी में सरायाह अपनी पापा की गोद में आराम करते दिख रही है। सरायाह के इसी तस्वीर पर फैंस धड़ल्ले से प्यार लुटा रहें हैं। (Kiara Daughter Photo) बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी बेबी गर्ल को मीडिया की नजरों से दूर रख रहें है, अन्य Actors की तरह ही यह कपल भी अपनी बेबी गर्ल का चेहरा नहीं दिखा रहा है, हालांकि फैंस उस दिन का इंतजार कर रहें है, जब सरायाह की पहली झलक दुनिया के सामने आएगी|

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )