Haiwaan Cast: मिलिए हैवान की पूरी कास्ट से, सैफ-अक्षय कुमार संग ये एक्टर्स लगाएंगे तड़का

Haiwaan Cast: मिलिए हैवान की पूरी कास्ट से, सैफ-अक्षय कुमार संग ये एक्टर्स लगाएंगे तड़का

 

Haiwaan Cast: मिलिए हैवान की पूरी कास्ट से, सैफ-अक्षय कुमार संग ये एक्टर्स लगाएंगे तड़का

Haiwaan Cast: फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने कुछ दिन पहले ही अपनी अगली हॉरर थ्रिलर फिल्म हैवान की घोषणा की थी, उन्होंने फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही यह भी अनाउंस किया था कि इस फिल्म में सैफ अली खान और अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे, जी हां! अक्षय कुमार और सैफ अली खान का नाम सुन तो फैंस खुशी से उछल पड़े थे, क्योंकि ये दोनों अभिनेता करीब 17 साल बाद, बड़े पर्दे पर एक साथ वापसी कर रहें हैं। हैवान फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही शुरू की जा चुकी है और अब इसकी पूरी स्टार कास्ट से भी पर्दा उठ चुका है, आइए जानते हैं कि हैवान फिल्म में कौन-कौन से एक्टर्स नजर आएंगे।

Also Read – South India Famous Temple: एक बार अवश्य करे दक्षिण भारत के इन मंदिरों में दर्शन

हैवान मूवी स्टार कास्ट

अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने मच अवेटेड फिल्म हैवान की शूटिंग शुरू कर दी है, और शूटिंग शुरू होते ही अब स्टार कास्ट से भी पर्दा उठ चुका है, जी हां! प्रियदर्शन ने अपनी इस फिल्म के लिए बेहतरीन एक्टर्स को कास्ट किया है। बता दें कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ इस फिल्म में असरानी, सैयामी खेर, बोमन ईरानी और श्रिया पिलगांवकर नजर आएंगी।

Also Read – Chandauli News: पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 10 शराब तस्कर गिरफ्तार, लाखों की अवैध शराब बरामद

हैवान मूवी की शूटिंग कोच्चि में की जा रही, अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले फिल्म का सेट से अपना और सैफ अली खान का वीडियो भी शेयर किया था, जो धड़ल्ले से वायरल हुआ था। हैवान मूवी की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी 2016 में आई मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ का हिंदी रीमेक है, ओप्पम फिल्म को बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिला था, जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे। वहीं सुनने में तो यह भी आया है कि हैवान में भी मोहनलाल होंगे, वे इसमें कैमियो करते नजर आ सकते हैं। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है। साथ ही बताते हैं कि हैवान मूवी में सैफ अली खान जहां हीरो के रोल में होंगे, वहीं अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे। ये फिल्म कब तक रिलीज होगी, इससे जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )