UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग के फाइनल की रेस से लखनऊ फॉल्कंस बाहर, क्वालीफायर मैच में मेरठ मेवरिक्स ने हराया

UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग के फाइनल की रेस से लखनऊ फॉल्कंस बाहर, क्वालीफायर मैच में मेरठ मेवरिक्स ने हराया

UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग का गुरूवार को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला गया। उस मैच में लखनऊ फॉल्कंस की भिड़ंत मेरठ मेवरिक्स से हुई। जिस मैच में लखनऊ की टीम को 19 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ ही लखनऊ फॉल्कंस का यूपी टी20 लीग 2025 में सफर खत्म हो गया है। अब शनिवार 6 सितंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स की भिड़ंत काशी रुद्रास से होगी।

UP T20 League 2025: दूसरा क्वालीफायर मैच

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुरूवार को लखनऊ फॉल्कंस और मेरठ मेवरिक्स के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच खेला गया। (UP T20 League 2025) उस मैच में मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद बिना कप्तान रिंकू सिंह के खेलने उतरी मेरठ की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाएं। टीम के लिए सबसे ज्यादा दिव्यांशू राजपूत ने 45 गेंद में 67 रन बनाएं। इस पारी में 5 छक्का और 2 चौका लगाएं।

Also Read-No Entry 2 Release Date: इंतजार हुआ खत्म नो एंट्री 2 की रिलीज डेट पर आया अपडेट

कप्तान भुवनेश्वर को 3 विकेट

प्रशांत चौधरी ने 30 और सात्विक चिकारा ने 16 रन की पारी खेली। लखनऊ के लिए कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। विपराज निगम, अभिनंदन सिंह ने भी 2-2 विकेट झटके। उसके बाद खेलने उतरी लखनऊ की टीम की शुरूआत शानदार रही। (UP T20 League 2025) टीम ने 80 रन दो विकेट खोकर बना लिए थे। उसके बाद कोई भी टिक के नहीं खेल पाया। लखनऊ की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई। इस दौरान बराबर विकेट गिरते रहे। रुद्रास से होगी।

Also Read-Weather News: उत्तर भारत में तबाही: बाढ़, भूस्खलन और भारी बारिश से जीवन हुआ बेहाल, जानिए ताजा अपडेट्स

आराध्य यादव का अर्धशतक

लखनऊ टीम के लिए सलामी बल्लेबाज आराध्य यादव ने 50 गेंद में 54 रन की पारी खेली। जिस पारी में 2 छक्का और 3 चौका लगाएं। अभय प्रताप सिंह ने 10 गेंद में 22 रन बनाएं। जबकि मोहम्मद सैफ ने 21 रन की पारी खेली। (UP T20 League 2025) इस प्रकार लखनऊ फाल्कन्स बारिश से बाधित मैच में 19 रन लक्ष्य से पीछे रह गई। टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई। यूपी टी20 लीग 2025 का फाइनल मैच शनिवार को शाम 7 बजे से मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रास के बीच खेला जाएंगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )