Bigg Boss 19 आज के एपिसोड में क्या नया देखने को मिलेगा जानिए

Bigg Boss 19 आज के एपिसोड में क्या नया देखने को मिलेगा जानिए

 

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत हो चुकी है। घर में मौजूद प्रतियोगियों ने अपनी-अपनी तरह से गेम को खेलना शुरू कर दिया है। (Bigg Boss 19) घर में आए हुए प्रतियोगियों को 2 दिन भी नहीं हुए और आपस में लड़ाई शुरू कर दी है। आज के प्रोमो में दिखाया गया कि गौरव खन्ना और जीशान कादरी आपस में बुरी तरह भिड़ चुके है. तो वही कैप्टेंसी टास्क में जानिए कौन से प्रतियोगी गेम से बाहर हो गए हैं।

गौरव खन्ना और जीशान क़दारी में हुई लड़ाई

बिग बॉस 19 में पहले से ही टीवी पर प्रसिद्धि हासिल कर चुके गौरव खन्ना जिस अंदाज़ में बिग बॉस का गेम खेल रहे हैं। उन्हें देखने के बाद से ही दर्शकों ने तय कर लिया है कि इस बार का Bigg Boss 19 गौरव खन्ना ही जितने वाले हैं। लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता जाएगा. बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में कौन- सा प्रतियोगी जीतेगा ये क्लियर हो जाएगा। अभी इस समय बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में प्रतियोगियों के बीच जमकर बहस देखने को मिल रही है। बिग बॉस द्वारा जारी किये गये प्रोमो में दिखाया गया की,गौरव खन्ना और जीशान कादरी आपस में भिड़ गए हैं. जिसके पीछे की वजह बनी है घर का राशन, जीशान के अलावा बसीर अली भी गौरव से बहस करते हुए नजर आए हैं। (Bigg Boss 19) इस पहले भी प्रतियोगियों को आपस में खाने के लिए लड़ते हुए देखा गया है।

Also Read – Anant Ambani Video: अंनत अंबानी का वीडियो देख लोगों ने उड़ाया मजाक कहा-आदिवासी तेल लगाओं पहले

बिग बॉस 19 में कैप्टन टास्क का किया गया आयोजन

बिग बॉस 19 कैप्टेंसी टास्क का नाम मैरी गोल्ड राउंड है. जिसमे गार्डन एरिया में 4 घर बनाए गए हैं। बच्चों की हंसी और नर्सरी राइम्स बज रहे हैं, कंटेस्टेंट को तब तक नाचना हैं.जब तक संगीत बंद न हो जाए। (Bigg Boss 19) फिर उन्हें घर के अंदर भागना होगा। पहले राउंड में फरहाना को टास्क से एक कंटेस्टेंट को बाहर निकालने का पावर मिलता है।

Also Read – Mother Teresa Story: मदर टेरेसा का जीवन और योगदान की पूरी कहानी

फ़रहाना ने पहले राउंड में बसीर अली को टास्क से बाहर कर दिया. (Bigg Boss 19) जिसके बाद बसीर अली संचालक बने और उन्होंने हाउस-2 को बाहर कर दिया. जिसमें मृदुल तिवारी और अमाल मलिक थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )