Noida girls vs security guard: नशे में लड़कियों की ऐसी लड़ाई..! नोएडा की पॉश सोसाइटी में जमकर हंगामा, गार्ड से भिड़ी युवतियां, Video

Noida girls vs security guard: नशे में लड़कियों की ऐसी लड़ाई..! नोएडा की पॉश सोसाइटी में जमकर हंगामा, गार्ड से भिड़ी युवतियां, Video

Noida girls vs security guard: दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर सोसाइटी की सुरक्षा और गुंडागर्दी का मामला गरमा गया है। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र की केपटाउन सोसाइटी में सोमवार रात उल्टी दिशा से कार बाहर निकालने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते मारपीट और गाली-गलौज का बड़ा रूप ले लिया। सोसाइटी के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड को कार सवार युवतियों और उनके साथियों ने जमकर भला-बुरा कहा और धक्का-मुक्की की। (Noida girls vs security guard) इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है, जिसने नोएडा की रिहायशी सोसाइटियों में सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के बढ़ते मामलों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Also Read –CM yogi welcome PM Modi in Ayodhya: CM योगी ने साकेत हेलीपैड पर किया PM का स्वागत,अयोध्यावासियों ने मोदी पर की पुष्पवर्षा

Noida girls vs security guard: गलत रास्ता रोकने पर शुरू हुआ ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’

सूत्रों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत तब हुई जब सोसाइटी के मेन गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने कार को गलत दिशा (उल्टी तरफ) से आते देखा। गार्ड ने उन्हें रोका और सही मार्ग से बाहर निकलने की सलाह दी। (Noida girls vs security guard) गार्ड की यह सलाह कार में सवार युवतियों और उनके साथ मौजूद युवकों को नागवार गुज़री। इसके बाद उन्होंने गार्ड से अभद्र भाषा में बात करना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने तुरंत अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवतियां गार्ड के साथ गाली-गलौज कर रही हैं और उसे धक्का-मुक्की करते हुए विवाद को बढ़ा रही हैं। कुछ ही देर में आसपास के निवासी भी मौके पर जमा हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Also Read –Ethiopia volcano ash: भारत से कब खत्म होगा इथियोपियाई कहर? IMD ने दिया सबसे बड़ा अपडेट

पुलिस ने जब्त की कार, सभी आरोपी हिरासत में

सूचना मिलते ही सेक्टर-113 थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार को सीज कर दिया और कार सवार युवतियों सहित सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। (Noida girls vs security guard) सोसाइटी के निवासियों ने पुलिस को बताया कि विवाद के दौरान कार सवार युवक-युवतियां नशे की हालत में प्रतीत हो रहे थे। इसी संदेह के चलते पुलिस ने सभी आरोपितों को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

बैचलर्स को किराए पर दिए फ्लैट, बढ़ी अशांति

सोसाइटी के निवासियों ने इस घटना के पीछे एक और बड़ा कारण बताया है। उन्होंने पुलिस को शिकायत की कि केपटाउन सोसाइटी में कई फ्लैट बैचलर किरायेदारों को दिए गए हैं। ये किराएदार अक्सर देर रात पार्टियां करते हैं, जिससे सोसाइटी में शोर-शराबा और विवाद की स्थिति बनी रहती है। (Noida girls vs security guard) निवासियों ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल CCTV फुटेज और वायरल वीडियो की मदद से पूरी घटना की जांच की जा रही है। यदि गार्ड के साथ मारपीट या सोसाइटी नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )