Anant Ambani Video: अंनत अंबानी का वीडियो देख लोगों ने उड़ाया मजाक कहा-आदिवासी तेल लगाओं पहले

Anant Ambani Video: अंनत अंबानी का वीडियो देख लोगों ने उड़ाया मजाक कहा-आदिवासी तेल लगाओं पहले

Anant Ambani Video: मुकेश अंबानी का परिवार अक्सर लाइमलाइट में बना हुआ रहता है। कुछ समय पहले ही मुकेश अंबानी की माँ कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी के स्वास्थ्य सहीं ना होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। (Anant Ambani Video) जिसके कई सारे वीडियोज भी सामने आए थे। अब जाकर एक बार फिर से अंबानी परिवार सुर्खियों में हैं। वजह है महाराष्ट्र में काफी धूमधाम से मनाया जाने वाला त्यौहार गणेश चतुर्थी, हर साल की तरह इस साल भी अंबानी परिवार ने अपने घर पर बप्पा का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया है। इस बार बप्पा को लेने मुकेश अंबानी के छोटे बेटे Anant Ambani और उनकी पत्नी Radhika Merchant गई हुई थी। जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स अनंत अंबानी को ट्रोल करने लगे।

Also Read –News: प्लेटफार्म एक का फेल रहा होम सिंगल, प्लेटफार्म चार से निकाली गई दो ट्रेन, तीन प्रभावित

Anant Ambani Video: अनंत अंबानी को लोगों ने किया ट्रोल

बता दे कि अंनत अंबानी बड़े धूमधाम से पत्नी राधिका अंबानी के साथ बप्पा को लेने के लिए पहुँचे। (Anant Ambani Video) जहाँ पर फूलों से उन्होंने बप्पा का स्वागत किया। इस दौरान Anant Ambani ने ट्रेडिशनल कपड़े पहने हुए थे। तो वहीं उनके साथ उनकी पत्नी भी काफी खुश नजर आ रही थी। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया। लोगों ने अनंत अंबानी के गिरते हुए बालों को लेकर उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Also Read –Haritalika Teej 2025: हरितालिका/तीज व्रत अत्यंत कठिन व्रत : सनातन परंपरा, आध्यात्मिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता

एक यूजर ने लिखा- “आदिवासी तेल वालों के लिए चैलेंज है, इसको बाल लाकर दिखाए पहले”, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- “आदिवासी तेल लगावो पहले भाई”, इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- “अनात अंबानी की बाल की हालत ये साबित करती है कि इस दुनिया में ऐसा कोई हेयर ऑयल शैम्पू कंडीशनर टैबलेट लोशन सीरम बाल की समस्याको ठीक नहीं कर सकता है” अंनत अंबानी को लोगों ने हेयर ट्रांसप्लॉट कराने तक की सलाह दे दी। (Anant Ambani Video) जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )