Ambani Family Video: अंबानी परिवार पर भड़के लोग, इस वीडियो को देख कहा- इन्हें शर्म नहीं आती

Ambani Family Video: अंबानी परिवार पर भड़के लोग, इस वीडियो को देख कहा- इन्हें शर्म नहीं आती

Ambani Family Video: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार सुर्खियों में छाया हुआ है, जी हां! मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया था, वहीं बीते दिन ही नाचते गाते अंबानी परिवार ने बप्पा का विसर्जन भी किया, इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहीं हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह पूरा परिवार गणपति बप्पा की पूजा अर्चना में व्यस्त है। (Ambani Family Video) वहीं इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देख नेटीजेंस अंबानी परिवार पर भड़क उठे हैं, आइए जानते हैं क्यों।

Also Read –Lucknow News: विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने शुरू की ‘संभल बचाओ यात्रा’, लखनऊ संभल के लिए किया कूच, पुलिस ने रोका

Ambani Family Video: अंबानी परिवार के वीडियो को देख भड़के यूजर्स

सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी से लेकर नीता अंबानी, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी सभी के वीडियोज धड़ल्ले से वायरल हो रहें हैं, वहीं इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से पूरे अंबानी परिवार को ट्रोल किया जा रहा है। (Ambani Family Video) जी हां! वीडियो में अंबानी परिवार गणपति बप्पा की आरती करता नजर आ रहा है, लेकिन जिस तरह से वे आरती कर रहें हैं, उसे देख नेटीजेंस भड़क उठे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताएं तो उसमें उसमें बहुत से लोग नजर आ रहें हैं, अंबानी परिवार का पूरा स्टाफ नजर आ रहा है, गणपति बप्पा की आरती की जा रही है, ढेर सारे पंडित भी मौजूद हैं, वहीं सामने खड़े होकर आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, अनंत और राधिका मर्चेंट गणपति बप्पा की आरती कर रहें हैं, वीडियो में श्लोका के बच्चे भी नजर आ रहें हैं, लेकिन आकाश अंबानी और बाकी सब जिस तरह से आरती कर रहें हैं, उसे देख यूजर्स भड़क उठे हैं, आकाश अंबानी देख कहीं और रहें हैं और बिना मन के आरती करते दिख रहें हैं, इस वीडियो को देख यूजर्स कमेंट बॉक्स में सबकी जमकर क्लास लगा रहें हैं। (Ambani Family Video) एक यूजर ने लिखा, “आरती बोलनी तो छोड़ो, इन्हें करनी भी नहीं आती, शर्म आनी चाहिए, बप्पा इन्हें थोड़ी एनर्जी और सद्बुद्धि दें।” दूसरे ने लिखा, “वो पागल को देखो, आरती करने का स्टाइल देखो इनका।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “क्या फायदा इतना VIP होने का, जब आरती खुद नहीं बोल सकता।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “इनको आरती में कुछ इंटरेस्ट ही नहीं है।”

Also Read –Allu Arjun Grandmother Death: अल्लू अर्जुन के साथ हुआ बहुत बुरा, आनन-फानन में हैदराबाद रवाना हुए एक्टर

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )