Hrithik Roshan Video At Zarine Khan Death: ऋतिक रोशन का उड़ा मजाक सास जरीन खान के अंतिम संस्कार के समय की ऐसी हरकत,देखें वीडियो

Hrithik Roshan Video At Zarine Khan Death: ऋतिक रोशन का उड़ा मजाक सास जरीन खान के अंतिम संस्कार के समय की ऐसी हरकत,देखें वीडियो

Hrithik Roshan Video At Zarine Khan Death: बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार ऋतिक रोशन की सासू माँ और सुजैन खान की माँ जरीन खान का आज 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन के कारण उनका पूरा परिवार टूट गया है। सिर्फ परिवार ही नहीं अपितु उनके करीबी भी उनके निधन से काफी ज्यादा दुखी हैं। जैसे ही जरीन खान के निधन की खबर आई उनके करीबी और बॉलीवुड से जुड़े लोग उनके घर पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुँचे। (Hrithik Roshan Video At Zarine Khan Death) उसी में से एक थे ऋतिक रोशन जोकि उनके दमाद हैं। भले ही सुजैन खान और ऋतिक रोशन का तलाक हो गया हो लेकिन अभी भी इनके बीच का रिश्ता बना हुआ है। इन सबके बीच ऋतिक रोशन भी अपनी सास जरीन खान के अंतिम दर्शन के लिए पहुँचे जहाँ से इस समय उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read –Harish Rai Son Video: सुपरस्टार यश को गले लगा खूब रोया हरीश राय का बेटा, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

Hrithik Roshan Video At Zarine Khan Death: ऋतिक रोशन ने नम आँखों के साथ दी सासु माँ जरीन खान को अंतिम विदाई

ऋतिक रोशन की सासु माँ जरीन खान का आज निधन हो गया है। निधन के बाद हर कोई संजय खान के घर पर जहाँ पर जरीन खान रहती थी। वहाँ पर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुँचे। (Hrithik Roshan Video At Zarine Khan Death) इस दौरान ऋतिक रोशन भी अपनी सासु माँ और अपनी पूर्व पत्नी जरीन खान की माँ के अंतिम दर्शन के लिए पहुँचे। ऋतिक रोशन ने इस दौरान ब्लैक रंग की हुडी पहनी हुई थी। और कैप लगाया हुआ था। नम आँखों के साथ जरीन खान को अंतिम विदाई देने पहुँचे ऋतिक रोशन, उनकी आँखे देखकर साफ नजर आ रहा था कि उनका और जरीन खान का रिश्ता काफी गहरा था।

Also Read –UP Women Safety at Workplace: योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, UP में अब महिलाएं भी कर सकेंगी नाइट शिफ्ट में काम; सख्त नियम लागू

ऋतिक रोशन हुए सास जरीन खान के अंतिम संस्कार के समय ट्रोल

भले ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक हो गया हो लेकिन इसके बाद भी उनके हर एक फैमिली फंक्शन का हिस्सा ऋतिक रोशन बनते थे। Hrithik Roshan Video At Zarine Khan Death) तो वहीं ऋतिक रोशन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद नेटिजन्स उनको ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब वो बुड्ढे हो गए हैं।

 

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )