Shahzad Bhatti: भारत के टॉप गैंगस्टर को पाकिस्तान से ‘मौत की धमकी! उस गैंगस्टर ने कहा- ‘जितना जोर लगा लो, ज़िंदा नहीं छोडूंगा’

Shahzad Bhatti: भारत के टॉप गैंगस्टर को पाकिस्तान से ‘मौत की धमकी! उस गैंगस्टर ने कहा- ‘जितना जोर लगा लो, ज़िंदा नहीं छोडूंगा’

Shahzad Bhatti: पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने हाल ही में एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने साफ तौर पर धमकी दी है। वीडियो में भट्टी ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को कोई सुरक्षा मिलने पर भी नहीं छोड़ेगा। भट्टी ने अपने वीडियो में कहा, “बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ गाड़ी लेने से तुम बच नहीं सकते। मैंने तुम्हारे साथ काम किया है, इसलिए तुम जानते हो कि मैं क्या कर सकता हूं और कितना हिम्मत वाला हूं।

Shahzad Bhatti: दुबई से चल रहा है भट्टी का ऑपरेशन

वीडियो में भट्टी ने यह भी कहा कि बिश्नोई गैंग ने कई मासूम और निहत्थे लोगों को नुकसान पहुंचाया है, और अब वे खुद सुरक्षा मांग रहे हैं। भट्टी ने साफ कहा कि यह सिर्फ धमकी नहीं है, बल्कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इसे अंजाम भी देगा। बताया जाता है कि भट्टी फिलहाल दुबई में रहता है, लेकिन उसका पूरा ऑपरेशन पाकिस्तान से संचालित होता है। वह अपने गुर्गों और शूटरों के जरिए भारत समेत कई देशों में अपराध करवा रहा है।

Also Read –Ekaki Movie: क्या आशीष चंचलानी ने एकाकी का पहला एपिसोड किया लीक

दोस्त से दुश्मन तक का सफर

पहले भट्टी और लॉरेंस बिश्नोई काफी करीब थे। ईद के समय भट्टी की लॉरेंस से वीडियो कॉल वायरल हुई थी, जिसमें उसने कहा था कि वह गैंग के लिए अपनी जान देने को भी तैयार है। लेकिन पहलगाम हमला और बाद में लॉरेंस द्वारा हाफिज सईद को मारने की धमकी देने के बाद दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई। (Shahzad Bhatti) अब भट्टी लॉरेंस का खुला विरोधी बन गया है। इसी क्रम में हाल ही में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुख्य शूटर जीशान अख्तर ने भी एक वीडियो जारी किया। उसने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर उसने हत्या की, लेकिन बाद में वही लॉरेंस गैंग उसे खत्म करना चाहता था। इसके बाद भट्टी ने उसे भारत से बाहर निकालकर बचाया।

Also Read –120 Bahadur Movie: अखिलेश यादव ने फरहान अख्तर की इस फिल्म की जमकर की तारीफ कहा- सबको देखनी चाहिए ये फिल्म

अनमोल बिश्नोई को भी खतरा

कुछ दिन पहले अनमोल बिश्नोई ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दी कि उसे शहजाद भट्टी से जान का खतरा है। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में भट्टी के तीन शूटर गिरफ्तार किए, जिन्हें उसने पाकिस्तान से हथियार और ग्रेनेड भेजे थे। सूत्रों के अनुसार, भट्टी अब आतंक और संगठित अपराध में भी सक्रिय है। (Shahzad Bhatti) पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने उसे भारत के गैंगस्टरों में पैठ बनाने की जिम्मेदारी दी है। वह बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है और दाऊद इब्राहिम की तरह अपनी ‘बॉडी कंपनी’ बनाने में लगा हुआ है।

कौन है शहजाद भट्टी?

शहजाद भट्टी पाकिस्तान का कुख्यात अपराधी है, जो दुबई में रहकर कई देशों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। उसका लिंक बलूचिस्तान के कुख्यात फारुख खोकर गैंग से जुड़ा हुआ है, और वह वहां का अहम सदस्य माना जाता है। (Shahzad Bhatti) भट्टी का नाम सबसे पहले अक्टूबर में सामने आया जब NCP नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई। हत्या में मुख्य आरोपी जीशान अख्तर को भारत से बाहर निकालने में भट्टी ने मदद की। 2024 में ही भट्टी ने BJP नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को जान से मारने की धमकी दी थी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )